Gujarat Poisonous Liquor Case: AAP नेता Sanjay Singh BJP पर देखें कैसे बरसे |वनइंडिया हिंदी*Politics

2022-07-26 1

गुजरात (Gujarat) में ज़हरीली शराब (poisonous liquor) से अब तक 28 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अभी भी कई ऐसे हैं, जो अस्पताल में ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। ये मामला सामने आने के बाद एकदम हड़कंप मच गया था। क्योंकि अवैध शराब पीने से मौतें उस राज्य में हुई है, जहां शराब पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद वहां अवैध शराब का काला कारोबार किस ढंग से फलफूल रहा था, इसकी नज़ीर तब दिखी जब ज़हरीली शराब पीने से 28 लोगों की जान चली गई। इस मामले में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) अटैकिंग मोड में आ गई है। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने इसे लेकर गुजरात की बीजेपी सरकार (BJP Government of Gujarat) पर जम कर प्रहार किए।

#GujaratPoisonousLiquorCase #SanjaySingh #oneindiahindi

gujarat poisonous liquor case, AAP Leader Sanjay Singh, cm bhupendra patel, sanjay singh, Aam Aadmi Party, Gujarat, Poisonous liquor case, Gujarat, liquor, poisonous liquor, Gujarat spurious liquor, Gujarat liquor case, people dead, Gujarat liquor News, bhavnagar, ahemadabad, liquor, gujarat zaharili sharab case, संजय सिंह, गुजरात, अवैध शराब, जहरीली शराब, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

Videos similaires